Etawah News: एक्सप्रेसवे पर कार डिवाइडर पर चढ़ी, पांच घायल

सैफई (इटावा)। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। पवन पाठक निवासी राम गली मंडावली दिल्ली, भाई हिमांशु पाठक, पत्नी सरिता, बेटे रियांश व माता विंदेश्वरी पाठक के साथ दिल्ली से अयोध्या जा रहे थे। दोपहर करीब दो बजे एक्सप्रेसवे पर चैनल नंबर 107 पर कुत्ते को बचाने के प्रयास में उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में बिंदेश्वरी पाठक गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें यूपीडा की एंबुलेंस से सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वहीं अन्य चार लोगों को मामूली चोटें आईं हैं। दुर्घटनाग्रस्त कार को एक्सप्रेसवे से हटाकर यातायात सुचारु कराया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etawah News: एक्सप्रेसवे पर कार डिवाइडर पर चढ़ी, पांच घायल #EwAccidentExpessway #SubahSamachar