Auto Sales: अगस्त में गाड़ियों की बिक्री घटी, जीएसटी में बदलाव की उम्मीद में ग्राहक रुके, ऑटो कंपनियों को झटका
देश की बड़ी ऑटो कंपनियों मारुति सुजुकी, ह्यूंदै, महिंद्रा और टाटा मोटर्स को अगस्त महीने में गाड़ियों की बिक्री में गिरावट का सामना करना पड़ा। दरअसल, कई ग्राहक अपनी खरीदारी इसलिए टाल रहे हैं क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि सरकार जल्द ही गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) (जीएसटी) दरों में बदलाव करेगी, जिससे कारों के दाम कम हो सकते हैं। यह भी पढ़ें -Aurus Senat:'चलता-फिरता किला' कहलाने वाली कार, जिसका पीएम मोदी और पुतिन ने किया इस्तेमाल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 20:06 IST
Auto Sales: अगस्त में गाड़ियों की बिक्री घटी, जीएसटी में बदलाव की उम्मीद में ग्राहक रुके, ऑटो कंपनियों को झटका #Automobiles #AutoSales #VehicleSales #Gst #SubahSamachar