Career Tips: कॅरिअर में ठहराव महसूस कर रहे हैं? यहां जानिए इससे बाहर निकलने के असरदार उपाय

अपने कॅरिअर के शुरुआती या मध्य पड़ाव पर कभी-कभी हमें महसूस होता है कि हम अटक से गए हैं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी ही स्थिति है, तो परेशान न हों। आप अकेले नहीं हैं। इस समस्या का सामना आजकल कई पेशेवर कर रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि 60 फीसदी कर्मचारी अपनी नौकरी से भावनात्मक रूप से कट चुके हैं और जेन जेड (1996 और 2010 के बीच जन्मे लोग) के 40 प्रतिशत युवा महज दो साल में ही नौकरी बदलने का मन बना लेते हैं। बेशक यह आम बात हो, लेकिन जब यह आपके साथ होता है, तो इसे झेलना आसान नहीं होता। ऐसे में, यह ध्यान रखें कि यह महज एक मानसिक स्थिति भर है। इसलिए घबराएं नहीं। सही सोच व रणनीति से आप आसानी से इससे उबर सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 18, 2025, 09:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Career Tips: कॅरिअर में ठहराव महसूस कर रहे हैं? यहां जानिए इससे बाहर निकलने के असरदार उपाय #Jobs #National #CareerTips #HarvardBusinessReview #SubahSamachar