Mahakumbh : महाकुंभ में भ्रामक पोस्ट करने वाले 22 और सोशल मीडिया अकाउंट पर केस, छानबीन में जुटी पुलिस

महाकुंभ से जोड़कर भ्रामक पोस्ट करने पर पुलिस ने 22 और सोशल मीडिया अकाउंट पर मुकदमा दर्ज किया है। दो पुराने वीडियो मेले से जोड़कर पोस्ट किए गए हैं। बीते माह में कुल 53 सोशल मीडिया अकाउंट पर केस दर्ज हो चुका है। पहला वीडियो मिस्त्र देश का है। 14 जुलाई वर्ष 2020 में हुए अग्निकांड से संबंधित वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुंभ का बता अफवाह फैलाई जा रही थी। वीडियो के माध्यम से बताया गया कि महाकुंभ में तीसरी बार आग लगने से बस स्टैंड पर 40 से 50 गाड़ियां जलकर राख हो चुकी हैं। इसमें कुल सात अकाउंट पर केस दर्ज किया गया है। वहीं, दूसरा वीडियो बिहार का 2024 का है। इसमें पुष्पा-2 फिल्म के प्रमोशन से संबंधित कार्यक्रम के वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुंभ का बता अफवाह फैलाई गई। कहा गया कि कुंभ में राष्ट्रवादी और सनातनी लोगों ने आर्मी वालों पर चप्पलें फेंकीं। इसमें कुल 15 सोशल अकाउंट पर केस दर्ज किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 14, 2025, 12:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mahakumbh : महाकुंभ में भ्रामक पोस्ट करने वाले 22 और सोशल मीडिया अकाउंट पर केस, छानबीन में जुटी पुलिस #CityStates #Prayagraj #FakeSocialMediaAccount #MahakumbhNewsToday #Mahakumbh2025 #SubahSamachar