Firozabad News: दुकान पर कब्जा और चोरी करने के आरोप में तीन के खिलाफ मुकदमा
फिरोजाबाद। भीमनगर निवासी युवती ने दम्मामल नगर निवासी कुछ लोगों पर दुकान पर कब्जा करने तथा चोरी करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।पीड़िता मोनिका का कहना है कि वह दक्षिण थाना क्षेत्र के मोहल्ला भीम नगर गली नंबर एक की रहने वाली है। उसकी दम्मामल नगर में लेडीज गारमेंट की दुकान है। दुकान पर मीनू अग्रवाल, आशीष अग्रवाल व बंटी निवासी दम्मामल नगर कब्जा करना चाहते हैं। इस लोगों द्वारा दुकान की चाभी छीनने का प्रयास किया था। इसके साथ ही दुकान का पुराना दरवाजा तोड़कर कपड़े और नकदी चोरी कर ली। थानाध्यक्ष उत्तर नरेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर मीनू अग्रवाल, आशीष अग्रवाल और बंटी के खिलाफ चोरी और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किए जाने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 23:43 IST
Firozabad News: दुकान पर कब्जा और चोरी करने के आरोप में तीन के खिलाफ मुकदमा # #Crime #Theft #FIR #FirozabadNews #SubahSamachar