Deoria News: छात्रों की पिटाई मामले में दो नामजद और अज्ञात पर केस
मईल। परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों की पिटाई करने के मामले में छात्र की तहरीर पर पुलिस रविवार को दो नामजद व कुछ अज्ञात पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। लार थाना क्षेत्र के भठवा पांडेय निवासी सोनू यादव ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया गया है कि शनिवार को पूर्वांचल उग्रसेन इंटर कॉलेज लार रोड से परीक्षा देकर बाइक से अपने साथियों के साथ दोपहर को घर जा रहा था। अभी स्कूल से करीब 200 मीटर की दूरी पर पहुंचा था। इसी बीच गांव के दो युवक कुछ अज्ञात नकाबपोश युवकों के साथ लाठी डंडा से लैस होकर गाली देते हुए मारने पीटने लगे। परीक्षा देकर जा रहा छात्र बरहज थाना क्षेत्र के बढ़या हरदो निवासी विशाल उपाध्याय जब बचाने आया तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिए। आसपास के लोगों ने मुझे बचाया। इलाज सीएचसी सलेमपुर में कराने के बाद सूचना 112 पुलिस को दी। पुलिस ने उसकी तहरीर पर भठवा पांडेय निवासी बेचू यादव व विजय सहित कुछ अज्ञात पर केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष अमित राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 03, 2025, 01:13 IST
Deoria News: छात्रों की पिटाई मामले में दो नामजद और अज्ञात पर केस #DeoriaNews #SubahSamachar