Roorkee News: नाबालिग के अपहरण के आरोप में युवक पर केस
ग्रामीण ने एक युवक पर नाबालिग बेटी का अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।लक्सर कोतवाली क्षेत्र निवासी ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव का ही एक युवक उसकी नाबालिग बेटी पर गलत नजर रखता है। आठ मई की सुबह करीब चार बजे आरोपी युवक उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया। युवक के किशोरी का अपहरण कर ले जाते समय की घटना यहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वह आरोपी युवक के घर गया और उसके परिजन को इसकी जानकारी दी लेकिन उसके परिजन ने इससे अनभिज्ञता जताई। ग्रामीण ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किशोरी की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 10, 2025, 18:29 IST
Roorkee News: नाबालिग के अपहरण के आरोप में युवक पर केस #CaseAgainstYouthForKidnappingOfMinor #SubahSamachar