Kaushambi : बिना ले आउट के प्लाटिंग करने पर 13 लोगों पर केस दर्ज
गौसपुर कटहुला समेत आसपास के इलाके में अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ पीडीए ने फिर से अपना ग्रुक चलाया है। बिना ले आउट पास कराए ही प्लाटिंग करने पर पीडीए ने 13 लोगों के खिलाफ पिपरी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण(पीडीए) के अवर अभियंता जेएम सिंह के मुताबिक गौसपुर कटहुला, मैनापुर, मकदूमपुर, रावतपुर, चिरला, मुंजप्ता सहित एयरपोर्ट फुलवारी बगिया के आसपास भूमाफिया सक्रिय हैं। भूमाफिया प्लाटिंग का अवैध कारोबार कर रहे हैं। बिना ले-आउट पास कराए हुए ही इलाके के गांवों में जमीन की खरीद-फरोख्त किया जा रहा है। इसे लेकर अवर अभियंता और टीम ने इलाके में हो रही अवैध प्लाटिंग और कारोबारियों को चिह्नित किया। शनिवार को पीडीए ने इलाके में प्लाटिंग करने वाले रूपेश द्विवेदी, सोनू, मोनू, नन्हा पाल, रामानंद पाल, माजिद, ईशान, आरिफ, आसिफ, राम सिंह पाल, गुड्डू, आफान, जेपी दुबे समेत 13 लोगों को नामजद करते हुए पिपरी कोतवाली में मामला दर्ज करा दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 23:47 IST
Kaushambi : बिना ले आउट के प्लाटिंग करने पर 13 लोगों पर केस दर्ज #CityStates #Kaushambi #LayoutPlan #PrayagrajVikasPradhikaran #PdaPrayagraj #SubahSamachar