Aligarh: 27.10 करोड़ की जीएसटी चोरी में एवन सर्विसेस पर मुकदमा दर्ज, पंजीयन रद्द करने को लिखा पत्र

राज्य वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग ने 27.10 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के मामले में थाना क्वार्सी में एवन सर्विसेस नामक फर्म के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही राज्य जीएसटी की ओर से केंद्रीय जीएसटी को भी फर्म का पंजीयन रद्द करने के लिए पत्र लिखा है। जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा के अधिकारियों की ओर से दर्ज कराए इस मुकदमे में कहा गया है कि फर्म ने बिना किसी वास्तविक खरीद के ही 27.10 करोड़ रुपये के माल की बिक्री दर्शाई थी। कंपनी का पंजीकरण फलों के उत्पादों के नाम पर था, लेकिन मौके पर मिले फर्जी बिलों में आयरन की बिक्री दिखाई गई। जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा की संयुक्त आयुक्त रश्मि सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले डाटा एनालिसिस के दौरान एवन सर्विसेस की गड़बड़ी सामने आई। इसके बाद विभागीय अधिकारी चरनजीत सिंह को जांच के लिए फर्म के दर्शाए पते पर भेजा गया। मौके पर पता चला कि जिस फ्लैट का पता दिया गया है, वह फ्लैट फर्म ने किराए पर लिया ही नहीं था। फ्लैट के मालिक ने भी बताया कि उन्होंने यह फ्लैट किसी को भी किराए पर नहीं दिया है। अब तक विभागीय जांच में सामने आया है कि इस फर्जी फर्म ने 8.97 करोड़ की बोगस इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) भी अन्य फर्मों को हस्तांतरित की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 28, 2025, 13:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh: 27.10 करोड़ की जीएसटी चोरी में एवन सर्विसेस पर मुकदमा दर्ज, पंजीयन रद्द करने को लिखा पत्र #CityStates #Aligarh #GstChori #CaseFiled #AvonServices #AligarhNews #GstUp #SubahSamachar