Lucknow News: बाउंसरों पर केस दर्ज, पर कार्रवाई नहीं
गोसाईगंज। पलासियो मॉल में महिला डॉक्टर स्वाति पुष्कर, उनके मंगेतर प्रिंस और दो दोस्तों पर लाठियां बरसाने के मामले में सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने शनिवार रात एफआईआर तो दर्ज की पर आरोपी बाउंसरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। न तो बाउंसरों की पहचान हो सकी और न ही उनका नाम पता चल सका। वहीं, रविवार को थाने पहुंचे फायरिंग के आरोपी प्रिंस के पिता गोंडा जिले के छपिया के तालागंज निवासी राकेश वर्मा ने तहरीर भी दी है। राकेश का आरोप है कि शुक्रवार देर रात मॉल से निकलते समय गार्ड ने उनकी होने वाली बहू स्वाति पर टिप्पणी की। विरोध करने पर मॉल के बाउंसर बुलंदशहर के पसौली निवासी अनुज चौधरी के अलावा बाउंसर पुरुषोत्तम पांडेय व निशा वर्मा सहित करीब 20 बाउंसर लाठी-डंडों से कार सवार उनके बेटे और उनके दोस्तों पर टूट पड़े। आरोप है कि बाउंसरों ने स्वाति को खींचकर कार से बाहर निकाल कर उन्हें डंडों से पीटा। तहरीर लेकर पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल के मुताबिक अहिमामऊ चौकी के दरोगा की तहरीर पर केस दर्ज कर वीडियो के आधार पर आरोपी बाउंसरों की पहचान कराई जा रही है। राकेश वर्मा की तहरीर लेकर आरोपों की जांच की जाएगी। विवेचना के दौरान उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। जांच में आरोप सही पाए जाने साक्ष्यों के आधार पर धारा भी बढ़ाई जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 02:39 IST
Lucknow News: बाउंसरों पर केस दर्ज, पर कार्रवाई नहीं #CaseFiledAgainstBouncers #ButNoActionTaken #SubahSamachar