Mohali News: गाड़ी में लगाए नकली पार्ट, दिल्ली की कंपनी पर मामला दर्ज

संवाद न्यूज एजेंसीमोहाली। लैंड रोवर गाड़ी की सर्विस के दौरान असली पार्ट निकालकर उसकी जगह नकली पार्ट लगाने के मामले में पुलिस ने कार मालिक की शिकायत पर एएमपी मोटर्स गुरुग्राम के अधिकारियों पर धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया है। यह मामला सोहाना के रहने वाले हरिओम के बयान पर दर्ज किया है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।हरीओम सुखमा सन्स एंड एसोसिएट कंपनी गुरुग्राम (गुरुग्राम) हरियाणा कंपनी में बतौर मैनेजर काम करता है। वह कंपनी का काम मोहाली से ऑपरेट करता है। अगस्त 2023 में उनकी कंपनी की ओर एक लैंड रोवर कार मालवा ऑटोमोटिवज प्राइवेट लिमिटेड करनाल हरियाणा से खरीदी गई थी। यह कार शिकायतकर्ता चला रहा था। हरीओम को एक दिन एएमपी मोटर्स गुरुग्राम (सर्विसिंग कंपनी) का फोन आया। कंपनी ने उन्हें बढियां सर्विस देने और पैकेज खरीदने के लिए बताया। कुछ समय बाद कंपनी पर भरोसा कर हरीओम ने पैकेज खरीद लिया। वह मोहाली से गुरुग्राम एएमपी मोटर्स पर कार की सर्विस करवाने गया। सर्विस के कुछ समय बाद कार में कुछ समस्याएं आने लगीं। शिकायतकर्ता ने मोहाली में जानकार को गाड़ी चेक करवाई तो उसे बताया गया कि लैंड रोवर गाड़ी में बहुत सारे पार्ट नकली हैं। सर्विस से पहले गाड़ी में सभी पार्ट लैंड रोवर कंपनी के ही थे। हरीओम ने कंपनी प्रबंधकों से बात की तो उसे समस्या का हल करने का भरोसा दिया गया लेकिन प्रबंधकों ने काफी समय तक समस्या हल नहीं की। बाद में शिकायतकर्ता को धमकियां देने लगे और उन्हें व परिवार को जान से मरवाने की धमकियां भी दी गईं। शिकायतकर्ता ने मोहाली सोहाना थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी और मामला दर्ज करवाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 19:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mohali News: गाड़ी में लगाए नकली पार्ट, दिल्ली की कंपनी पर मामला दर्ज #CaseFiledAgainstDelhiCompanyForInstallingFakePartsInVehicles #SubahSamachar