Sant Kabir Nagar News: कोर्ट के आदेश पर पिता और दो बेटों पर केस

बखिरा। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर पिता व दो बेटों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट को दिए अपने प्रत्यावेदन में पीड़ित जगदंबिका पाल निवासी रानीपुर का आरोप है कि उसके चाचा दयाराम अपने हिस्से की जमीन में टीनशेड लगा रहे थे। विरोधी ने उसे टीन नहीं लगाने देने के लिए उकसाया था, लेकिन उसने चाचा को टीन लगाने से नहीं रोका। संजय, वीरेन्द्र व राधेश्याम ने 29 मई को उसके चाचा की टीन को उखाड़कर फेंक दिया। 30 मई की रात जब वह अपने मेडिकल स्टोर से दूसरे की स्कूटी से घर पहुंचे तो पहले से ही योजना बनाकर इंतजार कर रहे उक्त आरोपियों ने उसकी स्कूटी को धकेल दिया व लाठी-डंडे से उसे मारने लगे। जान बचाकर वह घर में भगा तो आरोपी भी घर में घुसकर उसे लाठी-डंडे से मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिए व स्कूटी भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बीच बचाव में आई मां को भी मारेपीटे। पुलिस के पास जाने पर कार्रवाई न होने से उसे मजबूरन न्यायालय में गुहार लगाने के लिए विवश होना पड़ा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 23:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sant Kabir Nagar News: कोर्ट के आदेश पर पिता और दो बेटों पर केस #CaseFiledAgainstFatherAndTwoSonsOnCourtOrder #SubahSamachar