Sambhal News: कपिल सिंघल समेत दो लोगों पर हमला व 85 लाख रुपये हड़पने में केस
संभल। कोतवाली पुलिस ने कोटपूर्वी निवासी कपिल सिंघल व चंदौसी रोड पर गांव बिछौली में स्थित गौरी कोल्ड स्टोरेज के मालिक विकास अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी व जानलेवा हमले में रिपोर्ट दर्ज की है। यह कार्रवाई मियां सराय निवासी मोहम्मद आरिफ उर्फ आसिम की तहरीर पर की गई है। पीड़ित ने तहरीर में बताया है कि वर्ष 2021 में 85 लाख रुपये कीमत के आलू कोल्ड स्टोरेज में रखे थे। जब आलू निकालने के लिए कोल्ड स्टोरेज गए तो आलू नहीं निकालने दिए और टालमटोल कर दी। 5 अक्तूबर 2021 को संभल के जेके कोल्ड स्टोरेज में पंचायत की गई। इसमें कपिल सिंघल, विकास अग्रवाल व कई लोग आए। इस दौरान आरोपियों ने गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। जब विरोध किया तो कपिल सिंघल ने विकास अग्रवाल से गोली चलाने के लिए कहा। विकास ने पिस्टल से गोली चलाई तो वह मिस हो गई। इसके बाद मौके से भागकर जान बचाई। पीड़ित का कहना है कि कई किसानों का माल अपनी जिम्मेदारी पर रखवाया था। बताया कि घटना के बाद कोतवाली संभल में तहरीर दी थी लेकिन सुनवाई नहीं की गई थी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2025, 02:45 IST
Sambhal News: कपिल सिंघल समेत दो लोगों पर हमला व 85 लाख रुपये हड़पने में केस #CaseFiledAgainstKapilSinghalAndTwoOthersForAssaultAndEmbezzlementOfRs85Lakh #SubahSamachar