Agra: भूमाफिया सुशील गोयल सहित 15 पर मुकदमा, तहसील के दस्तावेजों में हेरफेर; बेच डाली बेशकीमती जमीन
आगरा तहसील सदर में जमीनों के फर्जीवाड़े का एक और मामला सामने आया है। इस बार चिह्नित भूमाफिया सुशील गोयल सहित 15 के खिलाफ थाना जगदीशपुरा में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोप है कि सुशील गोयल जिस जमीन का मालिक नहीं था, उसका एग्रीमेंट कर दिया। इसके बाद कई लोगों को जमीन बेची गई। तहसील के दस्तावेजों में भी हेरफेर की गई। एसआईटी ने भी मामले की जांच की। मुकदमा भारती गुप्ता ने दर्ज कराया। उन्होंने लिखा कि माैजा सिकंदरा स्थित गाटा संख्या 971 रकवा 1150 वर्ग मीटर भूमि के मालिक पीपल मंडी निवासी स्वर्गीय बालेश्वर नाथ हैं। भारती गुप्ता उनकी बेटी हैं। बालेश्वर नाथ ने गाटा संख्या 1096 रकवा 230.7 वर्ग मीटर भूमि का विक्रय सुशील गोयल के हक में सितंबर 2000 में किया था। भारती ने आरोप लगाया कि सुशील गोयल ने तहसील के रिकार्ड के पेज नंबर 1 व 2 में छेड़छाड़ की। खसरा संख्या 971 रकवा 10 विस्वा की भूमि का इंद्राज कर लिया, जबकि गाटा संख्या 971 की भूमि का विक्रय विलेख किया ही नहीं गया। इस मामले में जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज हुआ। ये भी पढ़ें -UP:प्यार या फिर धोखाप्रेमी ने इसलिए खुद को लगाई आग, लपटों में घिरते ही दौड़ा; खौफनाक वीडियो हुआ वायरल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 10, 2025, 09:08 IST
Agra: भूमाफिया सुशील गोयल सहित 15 पर मुकदमा, तहसील के दस्तावेजों में हेरफेर; बेच डाली बेशकीमती जमीन #CityStates #Agra #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #AgraPolice #आगरा #आगरान्यूज #आगरासमाचार #SubahSamachar