Kullu News: पंप हाउस से चोरी मामले में चौकीदार के खिलाफ केस दर्ज

जल शक्ति विभाग के जेई ने पुलिस को दी शिकायत कॉपर केबल और काॅपर प्लेट्स हुईं थी चोरी संवाद न्यूज एजेंसी कुल्लू। जिला मुख्यालय के साथ लगते खराहल में उठाऊ सिंचाई योजना खराहल के पंप हाउस से चोरी के मामले में अब चौकीदार के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। चोरी के बाद चौकीदार गायब है और उसका मोबाइल भी बंद है। पंप हाउस से करीब सात लाख रुपये से अधिक की चोरी हुई है। अब जल शक्ति विभाग के जेई की ओर से पुलिस थाना कुल्लू में चौकीदार के खिलाफ शिकायत दी गई है।पुलिस को दिए शिकायत पत्र में विभाग के जेई ओमप्रकाश ने कहा है कि 21 मार्च को उठाऊ सिंचाई योजना खराहल के पंप आपरेटर ने इसे फोन पर सूचित करके बताया कि उठाऊ सिंचाई योजना खराहल के बारी विहाल पंप हाउस में पंप की 6 नंबर 250 एमएम, 3 नंबर 175 एमएक काॅपर केवल, 11 नंबर कॉपर प्लेट्स स्टार्टर पैनल से कोई निकाल कर ले गया है। पंप हाउस का रात्रि चौकीदार भी पंप हाउस में नहीं है। इसके बाद वे मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान सभी तार स्टार्टर से कटे हुए पाए। वहीं, चौकीदार का पता किया तो वह घर में नहीं मिला और उसका मोबाइल भी लगातार बंद आ रहा है। उन्हें शक है कि बारी बिहाल पंप हाउस के चौकीदार ने कॉपर केबल और काॅपर प्लेट्स को निकाल कर बेच दिया है। हालांकि घटना के दूसरे दिन खराहल के ग्रामीण एकत्रित होकर मौके पर पहुंच गए थे। वहीं, खराहल में ही एक अन्य पंप हाउस में हुई चोरी को भी पुलिस इससे जोड़कर देख रही है। एक महीने में खराहल के दो पंप हाउसों में चोरी की वारदातें हुई है। एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस को शिकायत मिली है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 19:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: पंप हाउस से चोरी मामले में चौकीदार के खिलाफ केस दर्ज #CaseFiledAgainstTheWatchmanInTheTheftCaseFromThePumpHouse #SubahSamachar