Noida News: दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

दौराला। अवैध पटाखे की बिक्री के मामले में दौराला पुलिस ने एक दुकानदार समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने सोमवार शाम मेरठ के हनुमान चौक निवासी अंकित सोनकर को कार में पटाखे ले जाते हुए पकड़ लिया था। पूछताछ में अंकित ने दौराला के दुकानदार नरेश से पटाखे खरीदने की जानकारी दी थी। पुलिस ने नरेश की दुकान की भी तलाशी ली थी। इस मामले में पुलिस ने अंकित और नरेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। दोनों को थाने से ही जमानत पर छोड़ दिया गया। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना नहीं होने दी जाएगी। पुलिस लगातार निगरानी बनाए हुए है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 07, 2025, 17:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज #CaseFiledAgainstTwo #SubahSamachar