Delhi News: रूस में फर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी में दो के खिलाफ केस

अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने रूस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो एजेंटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि उन्हें काम का वादा विदेश में छोड़ दिया गया। दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी व पेशे से राजमिस्त्री पीड़ित प्रमोद चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने 18 साल तक सऊदी अरब में काम किया था। यहां उनकी मुलाकात निजामुद्दीन अकरम खान से हुई । प्रमोद ने कहा कि जब वह रूस में नौकरी की तलाश में थे तब निजामुद्दीन से फिर संपर्क किया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि निजामुद्दीन ने उन्हें नौकरी दिलाने का वादा किया और 30 जून को उन्हें बदरपुर बॉर्डर के पास हाका मास्को नाम की कंपनी का नियुक्ति पत्र दिया। हालांकि आरोपी ने अपना कार्यालय या घर कभी नहीं दिखाया। बाहर ही दस्तावेज़ दिखाए। प्रमोद ने आरोप लगाया कि एजेंटों ने उन्हें रूस के लिए श्रमिक वीजा मिलने की बात कही थी। इसके बजाय बाद में उन्हें पता चला कि उन्होंने उन्हें केवल पर्यटक वीजा दे दिया था। पीड़ित ने ये भी आरोप लगाया है कि उनके आश्वासनों के झांसे में आकर उसने और उसके पड़ोसी गौतम साहनी ने इन एजेंटों को कुल 4,05,000 रुपये और 50,000 रुपये नकद दिए। यह राशि कथित तौर पर निज़ामुद्दीन और प्रेमचंद ने अलग-अलग बहाने से ली थी। जब पीड़ितों से पैसे ले लिए गए तो उनको 1 जुलाई को कज़ाकिस्तान भेज दिया गया। यहां वह कुछ दिन रुके और फिर उन्हें रूस के ओम्स्क ले जाया गया। शिकायत के अनुसार बिना किसी संसाधन के भूखे-प्यासे वहां फंसे रहे। दोनों अपने परिवारों की मदद से हवाई जहाज के टिकट खरीदे और 17 जुलाई को भारत लौट आए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 22:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: रूस में फर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी में दो के खिलाफ केस #CaseFiledAgainstTwoPeopleForCheatingInTheNameOfProvidingFakeJobsInRussia #SubahSamachar