Jind News: मां समेत दो पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज
सफीदों। हाट गांव में एक युवक अनुज का फंदे से लटकता शव मिला था। इस मामले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मृतक की मां मुकेश और उसके साथी प्रवीन को नामजद किया है। पुलिस ने वीरवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप है। वहीं नागरिक अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने पुलिस से उचित कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस को दिए बयान में मृतक युवक के पिता सुशील ने कहा कि करीब चार साल से उसकी पत्नी मुकेश से अनबन चल रही है और वह पानीपत में किराये पर रहकर अपना गुजारा कर रहा है। चार साल पहले उसकी पत्नी मुकेश ने अपने साथी प्रवीन के साथ मिलकर उसे मारने की कोशिश की थी। उसके बाद से उसकी पत्नी मुकेश अपने साथ ही प्रवीन उसके बच्चों के साथ रह रही है। बुधवार की शाम उसकेे पिता मंगतू राम ने फोन पर सूचना दी कि अनुज ने गांव में फंदे से लटक कर जान दे दी है। सूचना पाकर वह पानीपत से गांव हाट पहुंचा। उसने देखा कि अनुज कमरे में फंदे लटका हुआ था और कमरे का दरवाजा टूटा हुआ था। उसे पूरा शक है कि अनुज ने उसकी पत्नी मुकेश व उसके साथी प्रवीन के संबंधों की वजह से अपनी जीवनलीला समाप्त की है। इस मामले में सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार का कहना है कि मृतक के पिता सुशील के बयान पर मुकेश और प्रवीण के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बॉक्सआरोपी महिला ने आरोपों को नकाराआरोपी महिला मुकेश ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि उसने ऐसा कोई कार्य नहीं किया है। वह तो पाथरी गई हुई थी। जब वह लौटी तो अनुज कमरे में फंदे से लटका मिला। उसके पति ने उसे व उसके बच्चों को पांच साल पहले अकेला छोड़ दिया था और आजतक आकर नहीं संभाला। ऐसे में उसने प्रवीन को अपना सहारा बनाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2022, 23:41 IST
Jind News: मां समेत दो पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज #Jind #CaseFiledForAbetmentToSuicideOnTwoIncludingMother #SubahSamachar