Bulandshahr: अनुसूचित जाति के युवक की चढ़त का मामला, दूसरे पक्ष की महिलाओं ने एसएसपी दफ्तर पर किया प्रदर्शन

बुलंदशहर में देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव धमरावली में गत 20 फरवरी की अनुसूचित जाति के युवक की चढ़त के दौरान ग्राम प्रधान पक्ष के साथ विवाद हो गया था। जिसके बाद मौके पर जमकर बवाल हुआ। मामले में पुलिस ने अनुसूचित वर्ग की तहरीर पर प्रधान पति समेत 29 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। मामले में पुलिस पांच लोगों को जेल भेज चुकी है। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई की है। चढ़त को रोका नहीं गया था चढ़त में बज रहे डीजे को धीमी आवाज में बजाने के लिए कहा गया था। जिसपर विवाद हो गया। दूसरे पक्ष ने ही पहले हाथापाई शुरू की थी। पुलिस ने प्रधान पक्ष की तरफ से मुकदमा दर्ज नहीं किया है। सोमवार को भाकियू महाशक्ति के बैनर तले प्रधान पक्ष की महिलाएं और अन्य लोग एसएसपी दफ्तर पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 15:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bulandshahr: अनुसूचित जाति के युवक की चढ़त का मामला, दूसरे पक्ष की महिलाओं ने एसएसपी दफ्तर पर किया प्रदर्शन #CityStates #Ghaziabad #BulandshahrNews #BulandshahrTodayNews #BulandshahrNewsToday #SubahSamachar