Ayodhya News: झुनझुनवाला अस्पताल के सेंटर हेड समेत तीन पर 37 लाख के गबन का केस
अयोध्या। कैंट थाना क्षेत्र के हांसापुर स्थित झुनझुनवाला अस्पताल के सेंटर हेड, बिलिंग इंचार्ज और आईटी हेड के खिलाफ 37.81 लाख रुपये गबन का आरोप है। पुलिस ने संस्थान के डायरेक्टर की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।दर्ज एफआईआर में झुनझुनवाला अस्पताल के निदेशक गिरिजेश त्रिपाठी ने बताया कि गाजियाबाद निवासी पंकज मणि अस्पताल में सेंटर हेड के रूप में तैनात थे। अस्पताल में होने वाले ऑपरेशन कार्य का जिम्मा इन्हीं के ऊपर रहा है। मिल्कीपुर क्षेत्र के अटेसर निवासी अमनदीप यादव बिलिंग इंचार्ज थे। वहीं कुशीनगर के सुमाही खुर्द निवासी पृथ्वीनाथ मिश्रा आईटी हेड के रूप में काम कर रहे थे।सात जुलाई को अस्पताल में चेकिंग के दौरान 1,96,276 रुपये का एक बिल मिला। बिलिंग इंचार्ज ने बताया कि पंकज मणि ने उनसे पैसे उधार लिए हैं, जब वह पैसा दे देंगे तो इस बिल का भुगतान हॉस्पिटल के बैंक खाते में कर दिया जाएगा। यह बिल रिजेक्शन में होने के कारण उन्हें शंका हुई तो इसकी पड़ताल कराई। बाद में पता चला कि पंकज मणि के कहने पर अमनदीप मरीजों से पैसा क्यूआर के माध्यम से अपने व्यक्तिगत बैंक खाते में जमा करा लेते हैं। प्रबंध समिति के निर्देश पर सभी बिलों की ऑडिट कराई गई तो मालूम हुआ कि तीनों लोगों ने आपस में साजिश करके फर्जी बिल बनाकर लंबी रकम गबन की है। तीनों लोगों ने मरीजों के बिलों को रद्द करके 6.20 लाख, मरीजों को अतिरिक्त छूट देने के नाम पर 4.95 लाख, एक अन्य मद में 5.03 लाख, बिल चेंज के जरिए 5.86 लाख, मरीज के बैलेंस के नाम पर 6.36 लाख रुपये गबन किया है। इसके अलावा आरोपियों ने मरीजों से नकद पैसा लेकर उसको आयुष्मान पोर्टल पर डाल दिया और पोर्टल के जरिये अस्पताल का लगभग 7.61 लाख रुपये हड़प लिया। इस तरह तीनों लोगों ने 36.81 लाख रुपये का गबन किया है। निदेशक ने दावा किया कि केस दर्ज होने पर विवेचना के दौरान यह राशि और भी बढ़ सकती है। वहीं, प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 21:12 IST
Ayodhya News: झुनझुनवाला अस्पताल के सेंटर हेड समेत तीन पर 37 लाख के गबन का केस #CaseOfEmbezzlementOf37LakhsOnThreeIncludingTheCenterHeadOfJhunjhunwalaHospital #SubahSamachar