Gorakhpur News: सनशाइन सिटी के प्रोपराइटर समेत पांच पर जालसाजी का केस, पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर की कार्रवाई
गोरखपुर जिले के गुलरिहा पुलिस ने लखनऊ के सनशाइन सिटी इंफ्रा प्राइवेट प्रोजेक्ट के प्रोपराइटर समेत पांच लोगों पर केस दर्ज कर लिया। सियारामपुर निवासी अदालती देवी की तहरीर पर पुलिस ने प्रोपराइटर, विजय कुमार शर्मा, प्रमोद शर्मा, सत्यजीत व अनुज को कूटरचित दस्तावेज तैयार का जालसाजी, आपराधिक साजिश, धमकी देने की धाराओं का आरोपी बनाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया है। सियारामपुर गांव के धर्मपुर टोला निवासी अदालती देवी ने दिए प्रार्थनापत्र में लिखा है कि मार्च 2016 में प्रोपराइटर सनशाइन सिटी इंफ्रा व जंगल बहादुर गांव निवासी विजय कुमार शर्मा ने अपने तीन पार्टनर प्रमोद शर्मा व अनुज, सत्यजीत के साथ बेटे उपेंद्र कुमार गुप्ता से मिले थे। सबने बात कर जमीन में पैसा लगाकर 18 महीने में दोगुना करने का झांसा दिया। पीड़िता के लड़के उपेंद्र ने एक लाख रुपये दिए। इसी तरह पीड़िता से प्लाट बुकिंग और अन्य कागजी कार्रवाई के नाम पर तीन लाख 31 हजार रुपये ले लिया गया। पीड़िता द्वारा रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2023, 10:59 IST
Gorakhpur News: सनशाइन सिटी के प्रोपराइटर समेत पांच पर जालसाजी का केस, पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर की कार्रवाई #CityStates #Gorakhpur #CaseOfForgery #ProprietorOfSunshineCity #SunshineCity #गोरखपुरताजासमाचार #गोरखपुरसमाचार #LatestGorakhpurNews #GorakhpurNews #SubahSamachar