Firozabad News: जमीन बेचने के नाम पर 27.5 लाख की ठगी... रिपोर्ट दर्ज; पुलिस जांच में जुटी

सुहागनगरी फिरोजाबाद के टूंडला में भू-स्वामी ने जमीन का सौदा करते हुए एवं एडवांस ले लिया। खरीदार जब बैनामा कराने के लिए उनके पास पहुंचा तो उन्होंने सिर्फ जमीन बेचने से इन्कार कर दिया, अपितु ली गई धनराशि मांगने पर तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिवनगर निवासी ललित जैन ने 10 अप्रैल 2021 को टूंडली निवासी सतेंद्र सारस्वत व नवल किशोर सारस्वत उनके घर आए तथा उन्होंने स्टेशन रोड स्थित प्लाटों का सौदा उनसे तय कर दिया। इस दौरान उन्होंने विवेक सारस्वत व श्रीकृष्ण सारस्वत निवासी टूंडली के साथ मिलकर उनसे 27.5 हजार लाख एडवांस ले लिए। 11 जून 2023 को जब वह बैनामा करने की बात करने उनके घर पहुंचे तो उन्होंने बैनामा करने से मना कर दिया। जब दिया एडवांस वापस मांगा तो तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने थाने में आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी तो रिपोर्ट नहीं लिखी गई। उन्होंने न्यायालय के आदेश पर सतेंद्र सारस्वत, नवल किशोर सारस्वत, विवेक सारस्वत व श्रीकृष्ण सारस्वत के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी अनुज राणा का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 19:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: जमीन बेचने के नाम पर 27.5 लाख की ठगी... रिपोर्ट दर्ज; पुलिस जांच में जुटी #CityStates #Firozabad #Agra #UttarPradesh #FirozabadPolice #SubahSamachar