Panipat News: जमीन के नाम पर 15 लाख की ठगी का केस

पानीपत। सनौली रोड पर दुकान बेचने के नाम पर 15 लाख रुपये की धोखधड़ी करने का मामला सामने आया है। थाना चांदनी बाग की पुलिस ने इसमें धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सेक्टर-18 के संजीव कुमार ने थाना चांदनी बाग पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि उसका सैनी कॉलोनी के अनिल सैनी के साथ पिछले 10-12 साल से आना-जाना है। उसने सनौली रोड पर एक दुकान की जमीन का सौदा कराया। उसने 15 लाख में जमीन लेना तय किया। फुल एंड फाइनल पेमेंट 17 अक्तूबर 2020 को लिखवाया। उसने बाद में इसकी रजिस्टरी कराने की कही लेकिन वे इंतकाल दर्ज न होने का बहाना बनाते रहे। उसको इसका कब्जा भी नहीं दिया गया। उसने आरोप लगाया कि उसने पैसे वापस मांगे तो उसको धमकी देने लगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 07, 2025, 02:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: जमीन के नाम पर 15 लाख की ठगी का केस #CaseOfFraudOfRs15LakhInTheNameOfLand #SubahSamachar