Kanpur: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला, लापता युवती तीन दिन बाद लौटी घर, मां को सुनाई आपबीती

कानपुर में बर्रा निवासी किशोरी बीते शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। पीड़िता की मां ने बर्रा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मंगलवार शाम युवती अपने घर लौटी। पीड़िता ने अपनी मां को बताया कि पड़ोस में रहने वाला युवक व उसके दोस्तों ने एकांत जगह पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है। यह सुन मां के होश उड़ गए। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी 11वीं की छात्रा है। शनिवार को बेटी अपनी सहेली के घर गई थी। देर रात तक वापस ना आने पर उसकी खोजबीन की, तो कुछ पता नहीं चला। मंगलवार को बेटी जब घर लौटी, तो सभी ने राहत की सांस ली। पीड़िता ने अपनी मां को बताया कि जब वह अपनी सहेली के घर से वापस लौट रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला युवक उसे अपने साथ कहीं ले गया और एक मकान में रखा, जहां पर उसके तीन अन्य दोस्त भी आ गए। सभी ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 18:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला, लापता युवती तीन दिन बाद लौटी घर, मां को सुनाई आपबीती #CityStates #Kanpur #UpPolice #UpCrime #KanpurCrimeNews #MisdeedWithMinorGirl #MissingMinorMolested #MissingMinorReport #SubahSamachar