Rohtak: बड़ी उम्र के व्यक्ति से शादी से इनकार पर मां ने बेटी को जहर देकर मारा, पिता की शिकायत पर केस दर्ज
रोहतक के सांपला थाने के गांव बलियाना में एक युवती को जहर देकर मारने का मामला सामने आया है। पिता ने पत्नी, सास और साले के खिलाफ बेटी को मारने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। सहायक पुलिस अधीक्षक सांपला को दी शिकायत में लाखनमाजरा निवासी अशोक ने कहा है कि उसकी बेटी को जबरन जहर देकर मारा गया है। इसमें सास बेदो, साला संदीप कुमार और पत्नी सुशीला शामिल हैं। उसने बताया कि वर्ष 2004 में सुशीला से शादी के बाद दो बेटियों व एक बेटे का जन्म हुआ। बड़ी बेटी खुशी 17 साल की है। छोटी बेटी 15 साल व सबसे छोटा बेटा 12 साल का दीपक है। पत्नी सुशीला करीब 6 साल पहले अशोक को छोड़ कर बच्चों के साथ मायके चली गई। उसने कभी बच्चों से बात तक नहीं करने दी। घरेलू हिंसा व खर्चे का मुकदमा दर्ज कर दिया। इसके चलते 7,000 रुपये की राशि तय हुई। यह राशि हर महीने पत्नी सुशीला को देनी होती है। अब यह बढ़ कर 9000 रुपये हो गया है। यह खर्चा हर महीने सुशीला को दिया जा रहा है। उसने आरोप लगाया कि सास मेरी पत्नी व साले संदीप के साथ मिलकर बेटी की शादी रुपये के बदले किसी बड़ी आयु के व्यक्ति से कराने से लिए दबाव बना रही थी। बेटी दबाव के बावजूद उनकी बातों में नहीं आई और इनका विरोध किया। इसीलिए सास, साले व पत्नी ने जबरदस्ती बेटी को जहर पिला दिया। हालत बिगड़ने पर उसे 8 नवंबर को दिल्ली बाईपास स्थित निजी अस्पताल में दाखिल कराया। डाक्टरों के पिता के बारे में पूछने पर पिता को मृत बताकर बेटी का उपचार कराना शुरू किया। उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद उसके शव का अंतिम संस्कार करने का प्रयास किया। इसकी सूचना मिलने पर पंचायत के साथ मौके पर पहुंचा। वहां से अपनी बेटी काफी का शव लेकर पीजीआईएमएस आया। यहां उसका पोस्टमार्टम करा कर शव का लाखनमाजरा में अन्तिम संस्कार किया। मेरी बेटी खुशी और बेटे दीपक की जान को भी खतरा है। मुझे बार-2 जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। एसआई सुखबीर का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच के बाद कोई कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2023, 13:45 IST
Rohtak: बड़ी उम्र के व्यक्ति से शादी से इनकार पर मां ने बेटी को जहर देकर मारा, पिता की शिकायत पर केस दर्ज #Crime #Rohtak #RohtakPolice #RohtakCrime #RohtakNews #VillageBaliana #Lci1 #SubahSamachar