Haridwar News: शादी का झांसा देकर विधवा का यौन शोषण करने वाला गिरफ्तार
- सिडकुल थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस ने आरोपी को जेल भेजाहरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में रहने वाली एक विधवा महिला को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, आठ नवंबर सिडकुल की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला ने तहरीर दी थी कि वह मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली है। उसके पति का काफी समय पहले निधन हो गया था। इसके बाद से वह सिडकुल में नौकरी कर रही थी। इस बीच उसकी मुलाकात मोनू चौहान निवासी ग्राम फूलगढ़ थाना पथरी से हुई थी। उसने उसके साथ शादी करने का प्रस्ताव रखा था। आरोप है कि शादी का वादा कर उससे शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद भी शादी के लिए उसने दबाव बनाया तो मोनू ने साफ मना कर दिया। मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई मीनाक्षी बिष्ट को सौंपी गई थी। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि टीम ने दबिश देते हुए सोमवार की देर शाम आरोपी मोनू को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 14:06 IST
Haridwar News: शादी का झांसा देकर विधवा का यौन शोषण करने वाला गिरफ्तार #-CaseOfSidculPoliceStationArea #PoliceSentTheAccusedToJail #SubahSamachar
