Bundi News: कोतवाली पुलिस ने दुकान में चोरी करने वाले दो नाबालिगों को पकड़ा, 58 हजार रुपए बरामद
बूंदी कोतवाली पुलिस ने संपत्ति संबंधी अपराधों पर कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने शहर की एक दुकान में चोरी करने वाले दो नाबालिग आरोपियों को डिटेन कर उनके पास से 58 हजार रुपए बरामद किए हैं। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा और वृत्ताधिकारी अरुण कुमार के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। कोतवाली थाना प्रभारी भंवर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों नाबालिगों को डिटेन किया। कैसे हुई चोरी 4 मार्च 2025 को फरियादी अरशद खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी मीरा गेट स्थित सुहाना सुहाग बैंगल्स दुकान से 3 मार्च की रात चोरी हुई थी। चोर पीछे के गेट से घुसे और गल्ले में रखे 60 हजार रुपए व सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर लेकर फरार हो गए थे। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को पकड़ा और उनके पास से चोरी किए गए 58 हजार रुपए बरामद कर लिए। हालांकि, सीसीटीवी डीवीआर की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों नाबालिगों को न्यायालय किशोर बोर्ड, बूंदी के समक्ष पेश किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 07, 2025, 00:28 IST
Bundi News: कोतवाली पुलिस ने दुकान में चोरी करने वाले दो नाबालिगों को पकड़ा, 58 हजार रुपए बरामद #CityStates #Rajasthan #Bundi #BundiNews #BundiHindiNews #SubahSamachar