Rampur: CM योगी तक पहुंचा MP घनश्याम सिंह लोधी को धमकी दिए जाने का मामला, जांच के लिए बनाई गई दस सदस्यीय टीम
सांसद घनश्याम सिंह लोधी को बार-बार धमकी मिलने का मामला मुख्यमंत्री तक पहुंच चुका है। लोधी सोमवार को जब लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे तो उन्होंने इस बात की चर्चा की। मुख्यमंत्री लोधी से कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जो भी इस तरह की हरकत करेगा पकड़ा जाएगा। इसको लेकर उन्होंने आला अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव ने भी सांसद से इस बारे में पूरी जानकारी हासिल की। सांसद घनश्याम सिंह लोधी को लश्कर-ए-खालसा के नाम पर धमकी भरे संदेश भेजे जा रहे हैं। उन्होंने पूरे मामले की शिकायत एसपी से की थी। इसके बाद सिविल लाइंस कोतवाली में धमकी भरे संदेश भेजने वाले संदीप सिंह के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गई थी। बार-बार धमकी भरे संदेश मिलने के बाद सांसद की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। पुलिस की सर्विलांस टीम के साथ-साथ खुफिया एजेंसिया भी इस मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक उड़ीसा के नंबर से सांसद को धमकी दी जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 22:46 IST
Rampur: CM योगी तक पहुंचा MP घनश्याम सिंह लोधी को धमकी दिए जाने का मामला, जांच के लिए बनाई गई दस सदस्यीय टीम #CityStates #Rampur #MpGhanshyamSinghLodhi #CmYogiAdityanath #UpHindiNewsToday #SubahSamachar