Panipat News: आठ साल के बच्चे से यौन शोषण के आरोप में केस
पानीपत। थाना मॉडल टाउन पुलिस ने आठ मरला चाैकी क्षेत्र के अंतर्गत आठ साल के एक बच्चे का यौन शोषण करने के मामले में एक नाबालिग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आराेपी काे जुवेनाइल काेर्ट में पेश किया। जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया। बाल कल्याण समिति ने जिला नागरिक अस्पताल में बच्चे की काउंसलिंग की।बाल कल्याण समिति के सदस्य डाॅ. मुकेश आर्य ने बताया कि बच्चे का परिवार मूलरूप से नेपाल का रहने वाला है। आरोप नाबालिग नाैवीं कक्षा में पढ़ता है। उसने बुधवार काे आठ वर्षीय बच्चे को अपने मकान में ऊपर खेलने के बहाने बुला लिया। यहां पर उसने उसका यौन शोषण किया। इस दौरान बच्चे की मां अपनी छाेटी बेटी के साथ सब्जी लेने बाजार गई थी। जब वह घर लाैटी ताे उसके बेटे ने मामले के संबंध में उसको जानकारी दी। वे उसको लेकर आठ मरला चौकी में पहुंची। यहां से पुलिस पीड़ित को जिला नागरिक अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने उसकी जांच कर काउंसलिंग की। आठ मरला चौकी के प्रभारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने बच्चे के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपी नाबालिग को जुवेनाइल काेर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 24, 2025, 02:50 IST
Panipat News: आठ साल के बच्चे से यौन शोषण के आरोप में केस #CaseOnChargesOfSexualAbuseOfAnEight-year-oldChild #SubahSamachar