Deoria News: सचिव व तकनीकी सहायक पर कार्रवाई के निर्देश

सचिव व तकनीकी सहायक पर कार्रवाई के निर्देशइंटरलाकिंग में ईंट की गुणवत्ता ठीक न मिलने पर सीडीओ ने जताई नाराजगीकिया मनरेगा योजना के तहत चल रहे कार्य का किया निरीक्षणसंवाद न्यूज एजेंसीदेवरिया। मनरेगा योजना के तहत विकास खंड बैतालपुर की ग्राम पंचायत परसौना, भरवलिया एवं चतुर्भुजपुर में मनरेगा योजना के तहत चल रहे कार्य का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बुधवार को किया। कार्य स्थल पर ग्राम पंचायत सचिव ग्राम आलोक कुमार तिवारी, प्रमिला पांडेय एवं अपराजिता यादव के अनुपस्थित पाए जाने पर खंड विकास अधिकारी को स्पष्टीकरण लेते हुुए कार्यस्थल पर उपस्थिति कराने के निर्देश दिए। मनरेगा योजना के तहत एरिया ऑफिसर एप के माध्यम से चल रहे कार्य पर निरीक्षण आख्या अपलोड किए जाने के निर्देश के क्रम में सीडीओ ने ग्राम पंचायत परासौना एवं भरवलिया में कराए जा रहे इंटरलाकिंग कार्य में प्रयोग की जा रही ईंट की गुणवत्ता ठीक नहीं मिलने पर ग्राम पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रयोग की जा रही ईंट को तत्काल बदलने एवं संबंधित कर्मचारी का आरोपपत्र तैयार करके दें, ताकि उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जा सके। सीडीओ ने ग्राम पंचायत चतुर्भुजपुर में कराए जा रहे इंटरलाकिंग कार्य पर श्रमिकों की संख्या को बढ़ाते हुए मानक के अनुरूप कराने के निर्देश दिए। किसी भी कार्य पर सीआईबी नहीं पाए जाने पर संबंधित ग्राम पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक को चेतावनी देते हुए वसूली कराने के निर्देश दिए गए। कार्य पर लगाए गए श्रमिकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति एनएमएमएस के माध्यम से लिए जाने के निर्देश दिए गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Deoria News: सचिव व तकनीकी सहायक पर कार्रवाई के निर्देश #CaseOnSecreataryAndTechnicalAssistant #SubahSamachar