Amethi News: दो बिजली उपभोक्ताओं पर केस, पांच का लोड बढ़ाया
गौरीगंज (अमेठी)। बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए पावर कॉर्पोरेशन का अभियान जारी है। पावर कॉर्पोरेशन टीम ने शहर में घर-घर जाकर एक-एक कनेक्शन की जांच की। जांच के दौरान बकाए पर काटे गए दो उपभोक्ताओं का कनेक्शन टीम को जुड़ा मिला। इस पर दोनों के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई। कई उपभोक्ताओं का बिजली बिल न जमा होने पर कनेक्शन काट दिया गया तो कई का लोड बढ़ाया गया।विद्युत वितरण खंड प्रथम अधिशाषी अभियंता शैलेंद्र सिंह राजपूत की अगुवाई में पावर कॉर्पोरेशन की टीम ने शुक्रवार को शहर के सुभावतपुर, मुसाफिरखाना तिराहा, फलमंडी आदि जगहों पर बिजली कनेक्शन की जांच की। सुभावतपुर निवासी उपभोक्ता राम शंकर व दीनानाथ का बिजली बिल बकाया होने पर पूर्व में पावर कॉर्पोरेशन ने कनेक्शन काटकर भुगतान करने को कहा था। बावजूद इसके दोनों उपभोक्ता बिल भुगतान किए कनेक्शन जोड़कर बिजली का उपयोग करते मिले।पावर कॉर्पोरेशन की टीम ने दोनों उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराते हुए जुर्माना लगाने के लिए जांच आख्या विद्युत वितरण खंड प्रथम कार्यालय को भेज दी है। सघन चेकिंग अभियान के दौरान पांच उपभोक्ताओं के कनेक्शन मेें अनियमितता मिलने पर भार वृद्धि की कार्रवाई की गई। पावर कॉर्पोरेशन टीम की जांच में छह उपभोक्ताओं का बकाया अधिक पाया गया। जिनका लाइनमैन के सहयोग से कनेक्शन काट दिया गया। वहीं कुछ उपभोक्ताओं ने कनेक्शन कटने के बाद बकाया का भुगतान किया। भुगतान के बाद उनका कनेक्शन जोड़ते हुए बिजली आपूर्ति बहाल की गई।अब तक 15 लोगों पर केसअभियान के दौरान अब तक 15 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। जबकि 165 उपभोक्ताओं का अधिक बकाया होने पर कनेक्शन काटा गया है। - अमृतलाल यादव, अवर अभियंता
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 22:48 IST
Amethi News: दो बिजली उपभोक्ताओं पर केस, पांच का लोड बढ़ाया #CaseFiled #Case #UpNews #AmethiNews #SubahSamachar