Kushinagar News: सिपाही पर पत्नी की हत्या का मुकदमा दर्ज, कमरे में मिली थी लाश

कुशीनगर जिले में बाहर से ताला लगे किराये के कमरे में महिला का शव मिलने के मामले में पुलिस ने उसके सिपाही पति पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कसया थाना क्षेत्र में भैसहा गांव के पास नेशनल हाईवे के किनारे 25 जनवरी को शव मिला था। इस मामले में मृतका की मां ने सिपाही पति के खिलाफ तहरीर दी थी। 26 जनवरी को पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव दफन किया गया। मौत की कोई स्पष्ट वजह सामने न आने पर शव का बिसरा सुरक्षित किया गया है। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के मंसाछापर, मंगरूआ की रहने वाली आस्मीना खातून ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उनकी बेटी सोनी (22) की शादी 24 नवंबर 2022 को जटहा बाजार थाने में तैनात सिपाही रोशन रॉय से हुई थी। दोनों के बीच दो साल से प्रेम संबंध चल रहा था। रोशन शादी नहीं करना चाह रहा था। इस बात को लेकर थाने में कई बार पंचायत हुई थी। दो माह पूर्व मामला एसपी के पास पहुंचा तो उन्होंने सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। तब उसने सोनी से शादी कर ली। वह सोनी के साथ भैसहा गांव के पास जितेंद्र सिंह के मकान में किराये पर रहने लगा। 25 जनवरी की शाम कमरे से दुर्गंध उठने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी तब घटना की जानकारी हुई। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। उसके बाद ही घटना की वजह पता चलेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kushinagar News: सिपाही पर पत्नी की हत्या का मुकदमा दर्ज, कमरे में मिली थी लाश #CityStates #Kushinagar #CaseRegisterd #Policeman #WifeMurder #KushinagarNews #कुशीनगरताजासमाचार #कुशीनगरसमाचार #LatestNews #SubahSamachar