Siddharthnagar News: फर्जीवाड़े के आरोप में कोटेदार पर केस दर्ज
बांसी। अंगूठा लगाकर राशन हड़पने के आरोप में कोटेदार के खिलाफ पूर्ति निरीक्षक ने पथरा थाने में केस दर्ज कराया है। विकास खंड मिठवल के धरमपुरवा गांव के कोटेदार के खिलाफ, गांव निवासी सुभाष चौधरी, आत्मा चौधरी, ओमप्रकाश, जितेंद्र कुमार, कृष्णा कुमार, बलिराम आदि ने एसडीएम से शिकायत की थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोटेदार सफीउल्लाह ने जनवरी का राशन ई-पास मशीन पर अंगूठा लगवाकर वितरण नहीं किया है और फरवरी का राशन बेच दिया है। एसडीएम शशांक शेखर राय के आदेश पर पूर्ति निरीक्षक अर्चना सिंह ने मामले की जांच की और मौके पर जाकर ग्रामीणों का बयान दर्ज किया। राशन की ऑनलाइन प्रदर्शित हो रही सूचनाओं और ई-चालान डाॅटा के अनुसार मिलान किया गया तो शिकायत सही पाई गई। विक्रेता के पुत्र द्वारा स्टाॅक रजिस्टर एवं बिक्री रजिस्टर मांगे जाने पर प्रस्तुत नहीं किया। इस संबंध में पथरा थाना प्रभारी भाग्यवती पांडेय ने कहा कि मिली तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 10, 2025, 22:34 IST
Siddharthnagar News: फर्जीवाड़े के आरोप में कोटेदार पर केस दर्ज #CaseRegisteredAgainstKotdarOnChargesOfFraud #SubahSamachar
