Roorkee News: मारपीट और फायरिंग मामले में सात युवकों पर केस दर्ज

युवक के साथ मारपीट और जान से मारने की नीयत से फायर करने के मामले में पुलिस ने सात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही युवकों को चिह्नित कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित अकबरपुर ढाढेकी निवासी मुस्तफा ने बताया कि सात फरवरी को वह किसी काम से लंढौरा आया था। इसी दौरान चार युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दी थी। बताया कि नौ फरवरी को तहरीर देने के लिए वह लंढौरा पुलिस चौकी जा रहा था। इस दौरान युवकों ने उसे लंढौरा बस अड्डे पर घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया था।आरोप है कि जान से मारने की नीयत से उसपर दो फायर भी झोंके थे जिसमें वह बाल-बाल बच गया था। शोर सुनकर लोग मौके पर जमा हो गए थे। लोगों को आता देख युवक जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए थे। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर शाहरुख, शऊद, सलमान व मोइन निवासी पीरपुरा, उस्मान निवासी खेमपुर, मोहम्मद निवासी मंगलौर व साजिद निवासी मतलूबपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 19:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Roorkee News: मारपीट और फायरिंग मामले में सात युवकों पर केस दर्ज #CaseRegisteredAgainstSevenYouthInAssaultAndFiringCase #SubahSamachar