Faridabad News: नीमका जेल में बंद आरोपी के आत्महत्या करने के मामले में तीन के खिलाफ मामला दर्ज

-जेल में बंद आरोपी को आत्महत्या के लिए उकसाने पर हुआ है मामला दर्ज संवाद न्यूज एजेंसीहोडल। दहेज हत्या के मामले में नीमका जेल में बंद विचाराधीन कैदी गुलशन द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में 10 दिन बाद अब मृतक के ससुर, चचिया ससुर व उसकी पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। मामला मानपुर निवासी मृतक के चाचा रविंद्र के बयान पर दर्ज किया गया है। मुंडकटी थाना प्रभारी निरीक्षक वेदपाल गुलिया ने बताया कि गांव मानपुर निवासी रविंद्र ने थाने में दी शिकायत में आरोप लगाया है कि नीमका जेल में 19 नवंबर को आत्महत्या करने वाला गुलशन उसका भतीजा था, मरने के दौरान दहेज हत्या के आरोप में नीमका जेल में बंद था। शिकायत में कहा गया कि अटाली गांव निवासी सतीश की बेटी प्रीति की शादी 4 मई 2022 को उसके भतीजे गुलशन के साथ हुई थी। प्रीति मानसिक रूप से बीमार थी तथा उसने दो अक्टूबर को फांसी पर लटककर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया था तथा उसी दिन से गुलशन नीमका जेल में बंद था। फिर भी गुलशन के ससुर सतीश, सतीश का भाई बलजीत तथा सास मनीषा गुलशन को अपनी बेटी द्वारा की गई आत्महत्या को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे। जेल में भी सास व ससुर द्वारा जाकर उसे प्रताड़ित किया जाता था, जिससे परेशान होकर गुलशन ने 19 नवंबर को जेल में ही आत्महत्या कर ली। पुलिस ने अब पीड़ित की शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मृतक गुलशन के ससुर सतीश, सास मनीषा तथा चचिया ससुर बलजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: नीमका जेल में बंद आरोपी के आत्महत्या करने के मामले में तीन के खिलाफ मामला दर्ज #CaseRegisteredAgainstThreeInConnectionWithTheSuicideOfTheAccusedLodgedInNeemkaJail #SubahSamachar