Noida News: अवैध धनराशि मांगने पर पर कंपनी समेत तीन पर केस

अवैध धनराशि की मांग व विकास नहीं करने देने पर कंपनी समेत तीन पर केस-अंसल हाइटेक टाउनशिप के अधिकृत प्रतिनिधि ने कोर्ट के आदेश पर दर्ज कराया दादरी कोतवाली में केस-एक किसान के साथ किसानों से जमीन खरीदने वाली कंपनी और कंपनी के निदेशक पर है आरोपसंवाद न्यूज एजेंसी दादरी। कोतवाली दादरी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दतावली और आसपास के गांवों की जमीन पर विकास नहीं करने देने और अवैध धनराशि की मांग करने के आरोप में एक कंपनी समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अंसल हाईटेक टाउनशिप लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि अरविंद कुमार पुंडीर का आरोप है कि टाउनशिप पॉलिसी के तहत बील अकबरपुर, भोगपुर, केमराला, चक्रसैनपुर, दतावली, रामगढ़ आदि गांवों की करीब 2500 एकड़ जमीन पर टाउनशिप का विकास किया जा रहा है। समाधान इंडिया लिमिटेड के निदेशक मनोज द्विवेदी ने किसानों से जमीन खरीदने का प्रस्ताव रखा। किसानों के साथ त्रिपक्षीय करार कर गांवों की जमीन खरीदी गई। कंपनी ने जमीन क्रय करने के लिए समाधान इंडिया को ऋण भी दिया। आरोप है कि नरेश कुमार नाम के किसान से भी जमीन खरीदी गई, लेकिन लालच में आकर अब वो क्रय शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं। विकास कार्यों को रोककर अवैध धन की मांग कर रहे हैं। इससे कंपनी को काफी नुकसान हो रहा है। अंसल हाईटेक लिमिटेड की तरफ से कोर्ट में अपील दायर की गई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने नरेश कुमार, समाधान इंडिया और उसके निदेशक के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 20:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: अवैध धनराशि मांगने पर पर कंपनी समेत तीन पर केस #CaseRegisteredDemandIllegalMoney #SubahSamachar