Chandigarh: कोर्ट में एक साल से 37 हजार मामले लटके, क्रिमिनल मामलों की संख्या सिविल केसों से काफी अधिक

चंडीगढ़ जिला अदालत में बीते एक साल में 36,691 मामले लंबित पड़े हुए है। इसमें क्रिमिनल के 24,393 मामले व सिविल के 12,298 मामले शामिल है। पिछले एक माह के अंदर 5,518 दर्ज हुए है, जिसमें क्रिमिनल के 4,813 व सिविल के मात्र 705 केस शामिल है। वहीं, बीते माह कुल 4,340 मामलों का निपटारा किया गया है, जिसमें सिविल के 598 व क्रिमिनल के 37,57 मामले शामिल है। वहीं, जिला अदालत में कुल लंबित मामलों की संख्या लाख पार हो चुकी है। बीते सोमवार को जिला अदालत में कुल 2,736 मामले दर्ज किए गए है। जिसमें 2,010 क्रिमिनल व 726 केस है। नेशनल ज्यूडिशियल डाटा ग्रिड (एनजेडीजी) के वेबसाइट के अनुसार जिला अदालत में आ रहे क्रिमिनल मामलों की संख्या सिविल केसों की संख्या मुकाबले काफी अधिक है। केसों की पेंडिंग होने की मुख्य वजह वकीलों की अनुपलब्धता, गवाहों को सुरक्षा न मिलना, दस्तावेजों की कमी, अंतरिम आदेशों को एकदम चुनौती देने से फैसले में देरी, केस में पार्टियों का रिकॉर्ड में न आ पाना, सुनवाई पर जिला अदालत समेत, हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट की स्टे है। जिला अदालत में युवाओं के साथ बुजुर्ग व महिलाएं भी न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंच रहे है। बीते माह सीनियर सिटीजन की ओर से 5,640 मामले दर्ज किए गए है, जिनमें क्रिमिनल के 1477 व सिविल के 4163 मामले शामिल है। वहीं, महिलाओं की ओर से 7,388 मामले दायर किए गए है, जिसमें सिविल के 2722 व क्रिमिनल के 4666 मामले शामिल है। इन वजहों से मामले लंबित इस कारण मामले लंबित केसों की संख्या वकील उपलब्ध नहीं 3241 दस्तवेजों की कमी 2706 गवाहों का न पेश होना 2497 हाईकोर्ट की ओर से स्टे 228 सुप्रीम कोर्ट की ओर से स्टे 26 जिला अदालत की ओर से स्टे 5 कारण के लिए रुके 758 आरोपी फरार 553 अधिक गवाह 125 विविध उपकरण ब्लॉक 86 पार्टियों को कोई दिलचस्पी 19 दस्तावेज उपलब्ध नहीं 13 बार-बार अपील 11 कुल एक लाख से अधिक मामले पेंडिंग मामला निपटारा पेंडिंग सिविल केस 1602 10412 एक्सक्यूशन 1440 2987 मैरिज के मामले 892 2160 मध्यस्थता 796 880 मिसलेनियस 669 1534 मोटर क्लेम 514 2676 जुवेनाइल 76 113 क्रिमिनल 26520 80858 लंबित केस कब से कब तक कितने पुराने सिविल क्रिमिनल कुल ( प्रतिशत ) 0-1 वर्ष 10748 55614 66362 ( 62.74) 1-3 वर्ष 6553 19213 25766 ( 24.36 ) 3-5 वर्ष 4024 5183 9207 ( 8.7) 5- 10 वर्ष 2212 2013 4225 ( 3.99) 10-20 वर्ष 101 99 200 ( 0.19) 20-30 वर्ष 4 3 7 ( 0.01) 30 वर्ष से अधिक 1 0 1 ( 0) कुल 23643 ( सिविल) 82125 ( क्रिमिनल) 105768 ( कुल)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 12:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh: कोर्ट में एक साल से 37 हजार मामले लटके, क्रिमिनल मामलों की संख्या सिविल केसों से काफी अधिक #CityStates #Chandigarh #ChandigarhDistrictCourt #PendingCase #CriminalCase #SubahSamachar