गृह कलह: पति को बाहर का खाना भाया... तो घर में कलह आया- रिश्तों को गहरा बना रही गोरखपुर की 'खाकी'

बाहर के खाने (होटल-रेस्टोरेंट) की आदत स्वास्थ्य के साथ घर-गृहस्थी को भी प्रभावित कर रही है। बाहर का खाना खाने की आदत के कारण पति-पत्नी के बीच विवाद अब घरेलू कलह के कारण बन रहे हैं। कुछ ऐसे ही मामले महिला थाने में आए हैं। पत्नी ने शिकायत की कि पति को रोज बाहर भोजन करने की आदत पड़ गई है। इसके कारण घर में भोजन पकाना बंद कर दिया है। महिला थाने की काउंसलिंग टीम ने इन मामलों में दंपती को समझाने की कोशिश की और संतुलन बनाए रखने की सलाह दी। पति को समझाया गया कि घर का खाना सेहत के लिए बेहतर होता है। पत्नी से कहा गया कि वह कभी-कभी पति की पसंद को भी ध्यान में रखें। छोटी- छोटी बातों को लेकर थाने आने से रिश्ते खराब हो जाते हैं। ऐसे ही कुछ मामले भी सामने आए हैं केस 1 तारामंडल क्षेत्र के एक व्यापारी की पत्नी ने बताया कि शादी के 15 साल हो गए हैं। कुछ दिन पहले ऑफिस शिफ्ट होने के बाद पति एक-दो बार बाहर से खाना खाकर आते थे। उनके दोस्तों की संख्या अब ज्यादा बढ़ गई है। अक्सर बाहर ही डिनर करते हैं। ऐसा नहीं होने पर ऑर्डर करके होटल का खाना मंगाते हैं। रोज-रोज खाना के लिए होने वाले कलेश से अच्छा घर में खाना ही नहीं बने। वहीं पति का कहना है कि काम करने में देर हो जाती है। देर रात भोजन देने पर पत्नी बहस करती है। सप्ताहभर से घर में चूल्हा नहीं जल रहा। केस 2 गोरखनाथ क्षेत्र में ट्रैवल्स एजेंसी चलाने वाला पति, पत्नी के घर में काम नहीं करने की शिकायत लेकर पहुंचा। दोनों पक्षों से बातचीत करने पर पत्नी ने कहा कि शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य था। लेकिन धीरे-धीरे उसके पति को बाहर के खाने की इतनी आदत हो गई कि अब वह घर का बना खाना पसंद ही नहीं करते। वह रोजाना ऑनलाइन फूड ऑर्डर करते हैं। थाने में रविवार को पति-पत्नी के बीच देर तक बहस चलती रही। दोनों एक-दूसरे की कमियां गिनाते रहे। इस तरह के मामले अब लगातार सामने आ रहे हैं, जहां आधुनिक जीवनशैली और खान-पान की आदतें वैवाहिक जीवन में तनाव का कारण बन रही हैं। ऐसे मामलों में मामूली सी बात रिश्ते को खराब कर रही है। दोनों पक्षों को एक-दूसरे की आवश्यकता बताकर उन्हें रिश्ते की गहराई को समझाया जा रहा है:शिखा साहनी, काउंसलर, महिला थाना

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 13:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




गृह कलह: पति को बाहर का खाना भाया... तो घर में कलह आया- रिश्तों को गहरा बना रही गोरखपुर की 'खाकी' #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurNews #GorakhpurMahilaThana #MendTheRelationships #GorakhpurPoliceMendTheRelationships #GorakhpurHindiNews #GorakhpurPolice #CasesOfCivilStrife #SubahSamachar