Firozabad News: बंद मकान के ताले तोड़कर नकदी और सोने चांदी के आभूषण चोरी

फिरोजाबाद। उत्तर थाना क्षेत्र के मोहल्ला झलकारी नगर निवासी विनोद कुमार के घर के ताले तोड़कर चोर करीब 30 हजार की नकदी और दो लाख के आभूषण चोरी कर ले गए। पीड़ित को घटना की जानकारी सोमवार सुबह हो सकी। सूचना पर उत्तर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं सुभाष तिराहा के समीप किराना स्टोर की दुकान से नकदी और अन्य सामान चोरी कर ले गए।विनोद कुमार ने बताया कि उसकी चाची कोमल निवासी नगला बरी का त्रियोदशी संस्कार था। परिवार के सभी लोग नगला बरी गए थे। घर पर वह और उसकी पत्नी रह गए थे। रात को वह अपने मकान का ताला लगाकर दूसरे मकान की रखवाली के लिए सोने के लिए पत्नी के साथ चला गया। देर रात चोरों ने मकान के ताले तोड़कर करीब 30 हजार की नकदी और दो लाख के आभूषण चोरी कर लिए। सुबह घटना की जानकारी हो सकी। दूसरी घटना सुभाष तिराहा स्थित नगर निगम मार्केट की है। नगर निगम मार्केट में देव नगर निवासी विजयलाल की विजय किराना स्टोर के नाम से दुकान है। उनकी दुकान से चोर 40 हजार रुपये नकद व एक लाख रुपये का अन्य सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित को घटना की जानकारी सुबह हो सकी। थानाध्यक्ष उत्तर नरेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि जल्द चोरी का खुलासा किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: बंद मकान के ताले तोड़कर नकदी और सोने चांदी के आभूषण चोरी # #Crime #FirozabadNews #Stolen #CashAndGoldAndSilverJewelery #SubahSamachar