Saharanpur News: मसाला व्यापारी से मारपीट कर नकदी व मसाले छीने

देवबंद। नशे में धुत युवकों ने मुजफ्फरनगर के मसाले व्यापारी को मारपीट कर उससे मसाले और हजारों रुपये की नकदी छीन ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जनपद मुजफ्फरनगर के खामपुर निवासी साबिर मसाले का व्यापार करता है। सोमवार की रात्रि वह क्षेत्र में मसाले देकर वापस लौट रहा था। जब वह हाईवे स्थित एक ढ़ाबे पर पहुंचा तो वहां पहले से बैठे नशे में धुत तीन युवकों ने उसके साथ गाली गलौज करनी शुरु कर दी। विरोध किया तो उन्होंने मारपीट करते हुए उससे हजारों रुपये की नकदी और मसाले छीन लिए । पुलिस ने मनीष उर्फ मोनू निवासी रणखंडी को गिरफ्तार कर उससे नकदी व मसाले बरामद कर लिए। जबकि उसके साथियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 00:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saharanpur News: मसाला व्यापारी से मारपीट कर नकदी व मसाले छीने #CashAndSpicesWereSnatchedFromTheSpiceTrader #SubahSamachar