Mahendragarh-Narnaul News: चोरों ने गांव शहरपुर में अलग-अलग मकानों में लगाई सेंध
नारनौल। गांव शहरपुर में शनिवार रात्रि को अज्ञात चोर दो मकानों में सेंध लगाकर हजारों रुपये की नकदी सहित सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए। पीड़ितों ने इसकी शिकायत सदर थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस को दी शिकायत में गांव शहरपुर निवासी हरपाल सिह ने बताया कि शनिवार रात्रि को अल सुबह करीब तीन बजे उसे कुछ आवाज सुनाई दी। जिस पर उसने तुरंत अपने पापा को आवाज दी जोकि दूसरे कमरे में सो रहे थे। जिसके बाद कमरों से बाहर आकर देखा तो पूर्व दिशा की तरफ के दो कमरों तथा उसके पश्चिम में बने कमरे के ताले टूटे हुऐ थे। जिनमें कोई सोया हुआ नहीं था। जब उन्होंने कमरों के अंदर जाकर देखा तो अलमारी तथा बाक्स से कपड़े व अन्य सामान बिखरा हुआ पड़ा था तथा पूर्व वाले कमरे से 50 हजार रुपये गायब मिले तथा पश्चिम वाले कमरे से एक सोने की चेन व अंगूठी व चांदी के पाजेब गायब थी। वहीं दूसरी शिकायत में हरपाल निवासी शहरपुर ने बताया कि शनिवार रात्रि को वह और उनकी माता बैठक में सो रहे थे। सुबह करीब पांच बजे जब उसकी मां ने उठकर देखा तो बैठक के बगल वाले कमरे का ताला टूटा हुआ था। ताला भी गायब था जांच करने पर कमरे के अंदर रखे बक्से से 17 हजार रुपये की नकदी, सोने के कुंडल कंठी, छह लौंग, चांदी की छह जोड़ी चुटकी, छह जोड़ी पाजेब और चांदी 5 बर्तन आदि गायब मिले। पीड़ितों ने इसकी शिकायत सूचना को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी स्थलों का जायजा लिया। वहीं फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ को मौके पर बुलाकर डंप लिए गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 23:41 IST
Mahendragarh-Narnaul News: चोरों ने गांव शहरपुर में अलग-अलग मकानों में लगाई सेंध #Stolen #SubahSamachar