Deoria News: मंदिर से नकदी, चांदी के दो मुकुट चोरी
मंदिर से नकदी, चांदी के दो मुकुट चोरीगड़ेर। स्थानीय गांव स्थित मां जलपा देवी मंदिर से बृहस्पतिवार की रात चोर दानपेटिका में रखी नकदी और दो चांदी के मुकुट चुरा ले गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का जायजा लिया। दूसरी ओर, परसियां अजमेर स्थित ब्रह्म स्थान पर भी चोरों ने दानपेटिका का ताला तोड़कर करीब 10 हजार रुपये चुरा लिए। गांव के दक्षिण मां जलपा देवी का प्राचीन मंदिर है। वहां गांव के ही युगल किशोर पाठक नित्य पूजा करते हैं। बृहस्पतिवार देर शाम करीब नौ बजे पूजा कर और भोग लगाने के बाद वह घर चले गए। शुक्रवार की सुबह लोगों ने मंदिर का फाटक खुला देखा तो शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग भी जुट गए। पुजारी भी मौके पर पहुंच गए। उसके बाद पता चला कि चोरों ने दानपेटिका से करीब पांच हजार रुपये और चांदी के दो मुकुट उड़ाए हैं। दोनों मुकुट का वजन करीब 250-250 ग्राम बताया जा रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर भलुअनी इंस्पेक्टर बृजेश कुमार मिश्र पहुंचे। ग्रामीणों के अनुसार, चोरों ने मंदिर परिसर से पूर्व में भी मुकुट और रकम की चोरी की थी। उसका अब तक पर्दाफाश नहीं हो सका है। दूसरी ओर परसियां अजमेर स्थित ब्रह्म स्थान पर भी चोरों ने दानपेटिका का ताला तोड़कर करीब 10 हजार रुपये चुराए थे। पुजारी वीर बहादुर शर्मा ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर भलुअनी बृजेश मिश्र ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 23:48 IST
Deoria News: मंदिर से नकदी, चांदी के दो मुकुट चोरी #Cash #TwoSilverCrownsStolenFromTemple #SubahSamachar