Caste Census: बिहार में क्यों हो रही जातिगत जनगणना, कैसे पता चलेगा कि किस जाति के कितने लोग हैं? समझें

बिहार में चल रहे जातीय और आर्थिक गणना पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। बिहार सरकार के फैसले के खिलाफ हिंदू सेना ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में कोर्ट से जातिगत जनगणना पर रोक लगाने की मांग की गई है। लंबे समय से बिहार समेत देश के कई राज्यों में जातीय जनगणना की मांग हो रही थी। 2011 में जब जनगणना हुई थी, तब भी जातीय आधार पर रिपोर्ट तैयार हुई थी। हालांकि, इसे जारी नहीं किया गया था। बिहार से पहले राजस्थान और कर्नाटक में भी जातीय जनगणना हो चुकी है। अब बिहार में भी शुरू हुई है, लेकिन शुरुआत में ही मामला कोर्ट में पहुंच गया। खैर, आइए जानते हैं कि यह पूरी जनगणना कैसे होगी कैसे पता चलेगा कि किस जाति के कितने लोग हैं मकानों की गिनती कैसे होगी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 18:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Caste Census: बिहार में क्यों हो रही जातिगत जनगणना, कैसे पता चलेगा कि किस जाति के कितने लोग हैं? समझें #IndiaNews #National #Bihar #CasteCensus #BiharCasteCensus #CastInBihar #ObcInBihar #Sc-stInBihar #NitishKumar #Jdu #TejasviYadav #जातीयजनगणना #बिहार #ओबीसी #एससी-एसटी #नीतीशकुमार #SubahSamachar