रिकॉर्ड तोड़ बिक्री से देश में 5 लाख करोड़ के कारोबार की उम्मीद : कैट

कैट का दावा- स्वदेशी उत्पादों की मांग में भारी उछालऑनलाइन और विदेशी वस्तुओं की बिक्री में गिरावटअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। दीपावली का पर्व इस बार व्यापार जगत के लिए ऐतिहासिक साबित हो रहा है। देशभर के बाजारों में अभूतपूर्व भीड़ और खरीदारी के उत्साह से व्यापारी वर्ग बेहद उत्साहित है। बृहस्पतिवार को कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल का कहना है कि त्योहार सीजन में देशभर में कुल कारोबार 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक पहुंचने की उम्मीद है जबकि पहले इसका अनुमान 4.75 लाख करोड़ रुपये था।चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जीएसटी दरों में की गई कटौती और वोकल फॉर लोकल के संदेश ने बाजार को नई दिशा दी है। स्वदेशी उत्पादों की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है जबकि विदेशी और ऑनलाइन बिक्री को नुकसान उठाना पड़ रहा है। दिल्ली, मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, भोपाल, इंदौर, पटना, चेन्नई और कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों के साथ-साथ छोटे कस्बों तक में भी ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। उन्होंने कहा कि खुदरा व्यापार, इवेंट मैनेजमेंट, उपहार पैकेजिंग, कैब व पोर्टर सेवाएं, डेकोरेशन, मिठाइयां, आतिशबाजी, फूलों और ऑर्केस्ट्रा आदि व्यवसायों को भी जबरदस्त फायदा हो रहा है। इस बार बाजारों में मिट्टी के दीए, रंगीन झालरें, पारंपरिक सजावट सामग्री, सूखे मेवे, उपहार पैक, भारतीय परिधान, सोना-चांदी के आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, मिठाइयों और नमकीन की बिक्री रिकॉर्ड तोड़ रही है। त्योहारी सीजन की शृंखला 18 अक्तूबर से शुरू होकर 2 नवंबर तक चलेगी। धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, छठ पूजा और तुलसी विवाह तक बाजारों में रौनक बनी रहने की संभावना है। इसके बाद देशभर में विवाह सीजन का पहला चरण शुरू होगा जो 14 दिसंबर तक चलेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 16, 2025, 21:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




रिकॉर्ड तोड़ बिक्री से देश में 5 लाख करोड़ के कारोबार की उम्मीद : कैट #CATExpectsTurnoverOfRs5LakhCroreInTheCountryDueToRecordBreakingSales #SubahSamachar