Agra News: 2 चालकों के निकला मोतियाबिंद, 6 में दृष्टिदोष मिला
कासगंज। सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रोडवेज बस स्टैंड पर नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जांच के दौरान 2 चालकों के मोतियाबिंद और 6 में दृष्टि दोष पाया गया। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद चालक परिचालकों को आवश्यक सुझाव भी दिए। स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डा. पीएस वर्मा के नेेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 48 चालक परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही नेत्र परीक्षण किया। जिसमें 8 चालक परिचालकों में नेत्र संबंधी समस्या मिली। इनमें से दो के मोतियाबिंद पाए जाने पर चिकित्सकों ने आपरेशन कराने का सुझाव दिया। जबकि 6 में दृष्टि दोष पाए जाने पर उनको चश्मा लगाने की सलाह दी। इस दौरान चिकित्सक डा. दानिश रजा, नेत्र परीक्षण अधिकारी ज्ञान सिंह, अरुन कुमार, विपिन कुमार, कौशलेंद्र, रोडवेज बस संचालन प्रभारी ब्रजेश कुमार, यातायात प्रभारी अशोक तोमर आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 18:38 IST
Agra News: 2 चालकों के निकला मोतियाबिंद, 6 में दृष्टिदोष मिला # #KasganjNews #CataractFoundIn2Drivers #VisualImpairmentFoundIn6 #SubahSamachar