Pauri News: शिविर में पहुंचे 55 में 17 लोगों की आंखों में मिला मोतियाबिंद

श्रीनगर। नगर पंचायत कीर्तिनगर के जाखणी वार्ड में मंगलवार को हंस फाउंडेशन की ओर से रामलाल नौटियाल की पहल पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पहुंचे 55 लोगों में से 17 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद मिला। 55 लोगों को निशुल्क चश्मे और दवा उपलब्ध करवाई गई जिन लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया उन्हें 15 नवंबर को द हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल सतपुली बुलाया गया है। जहां उनकी आंखों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा। रामलाल नौटियाल ने बताया कि मरीजों का ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा। शिविर में पूर्व प्रधान आशुतोष रावत, प्रदीप थपलियाल, शूरवीर सिंह जयाड़ा, उत्तम सिंह असवाल, कुलदीप सिंह रावत, विनीता असवाल,अशोक पांडेय, बॉबी गुसाईं, एडवोकेट हरीश चंद्र पांडेय, मीरा नेगी व रजनी मेवाड़ आदि मौजूद थे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 13:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pauri News: शिविर में पहुंचे 55 में 17 लोगों की आंखों में मिला मोतियाबिंद #CataractsWereFoundInTheEyesOf17OutOf55PeopleWhoReachedTheCamp. #SubahSamachar