Rohtak: बिहार से नाबालिगों के हाथों भेजा गया 5 KG गांजा पकड़ा, एंटी नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो ने की कार्रवाई

बिहार से एक गिरोह ने दो नाबालिग युवकों को पांच किलोग्राम गांजा देकर रोहतक भेजा। जब किशोर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर हिसार रोड पर गांजा सप्लाई करने जा रहे थे, तब उनको एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने हिरासत में ले लिया। वीरवार रात को ही उनको बाल न्याय अदालत में पेश किया, जहां से बाल सुधार घर फरीदाबाद भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन से दो किशोर नशीला पदार्थ लेकर हिसार रोड की तरफ पैदल जा रहे हैं। पीठू बैग के अंदर नशीला पदार्थ है। ब्यूरो की टीम ने पुराने बस स्टैंड के नजदीक एक 15 व दूसरे 16 वर्षीय किशोर को पहले अपना परिचय दिया। इसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तलाशी ली तो बैग के अंदर से 5 किलोग्राम गांजा मिला। बिहार के चांदपुरा व जगदीशपुरा के किशोरों ने बताया कि कंचन उर्फ मुकेश निवासी शाहदुलापुर, जिला वैशाली बिहार अपने दोस्त रोहित के साथ मिलकर उनसे नशीले पदार्थ की सप्लाई करवाते हैं। मना करने पर धमकी देते हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जेजे एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 00:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak: बिहार से नाबालिगों के हाथों भेजा गया 5 KG गांजा पकड़ा, एंटी नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो ने की कार्रवाई #CityStates #Haryana #Rohtak #Smuggling #Charas #TeenagerArrest #SubahSamachar