UP: बालिका से हैवानियत...तीन हजार कैमरे खंगाले, छह टीमें कर रहीं दरिंदों की तलाश; गांव में फोर्स तैनात

मथुरा के मगोर्रा के एक गांव में अनुसूचित जाति की बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों की सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज के आधार पर स्केच तैयार किए गए हैं। आरोपियों के स्केच आसपास के थानों में भी भेजे जाएंगे। छह टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई हैं। गांव में अब भी पुलिस बल तैनात है। मगोर्रा के एक गांव में शनिवार की शाम को कुएं पर कपड़े धो रही बालिका को बाइक सवार दो नकाबपोशों ने पकड़ लिया था। उसे जबरन धर्मस्थल के पास ले जाकर हैवानियत की थी। बालिका अब भी सदमे से नहीं उबर सकी है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने मगोर्रा के आसपास से लेकर राजस्थान की सीमा तक करीब तीन हजार सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इसके बाद आरोपियों के फुटेज मिल सके। एसएसपी श्लोक कुमार इस मामले की खुद मॉनटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिस गांव में घटना हुई है, उसकी सीमाएं राजस्थान से सटी हुई हैं। ऐसे में आरोपियों के राजस्थान की तरफ भागने का अनुमान है।एसओजी के साथ ही छह पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हुई हैं। वहीं गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 20:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: बालिका से हैवानियत...तीन हजार कैमरे खंगाले, छह टीमें कर रहीं दरिंदों की तलाश; गांव में फोर्स तैनात #CityStates #Mathura #UpPolice #SubahSamachar