Hamirpur (Himachal) News: फूल गोभी का सैंपल फेल, मानकों से ज्यादा पाया गया कीटनाशक

दो माह पहले लिए थे सैंपल, कंडाघाट लैब से आई रिपोर्ट, असुरक्षित निकल गोभीसंवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। जिला मुख्यालय हमीरपुर के बाजार से दो माह पूर्व भरा गया फूलगोभी का सैंपल फेल हो गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग हमीरपुर ने गोभी का सैंपल जांच के लिए कंडाघाट लैब भेजा था। इसकी रिपोर्ट बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग को मिल गई है। यह फूल गोभी अनसेफ की श्रेणी में पाई गई है। गोभी में फंगीसाइड नामक रसायन पाया गया है जो कि बेहद घातक है। इसके अधिक प्रयोग से हृदय रोग और सांस से जुड़ी बीमारियां बढ़ने का खतरा रहता है। यह एक तरह का कीटनाशक है, जिसका सब्जियों पर छिड़काव किया जाता है। भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के अनुसार तय मात्रा से अधिक तत्व फंगीसाइड के पाए गए हैं जो कि अत्यधिक हानिकारक है। इससे कईं गंभीर रोगों का खतरा रहता है। इससे पहले भी पिछले वर्ष मई माह में कच्ची सब्जी का सैंपल फेल हो गया है। उस दौरान फूलगोभी के सैंपल साइपरमेथ्रिन कीटनाशक की मात्रा अधिक है। भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के अनुसार साइपरमेथ्रिन की मात्रा महज 10 पीपीबी प्रति मिलियन होनी चाहिए, लेकिन इसमें यह 15.86 पीपीबी प्रति मिलियन पाई गई है। इससे कैंसर का अधिक खतरा रहता है। वहीं अब फंगीसाइड की अधिक मात्रा पाई गई है। ऐसे में अब खाद्य सुरक्षा विभाग ने सब्जियों के सैंपल लेने की प्रक्रिया तेज कर दी है। कच्ची सब्जी का सैंपल फेल होना चिंतनीय है। सर्दियों के सीजन में हर व्यक्ति फूलगोभी की खरीद करता है, लेकिन यह असुरक्षित की श्रेणी में पाए जाने से उपभोक्ताओं की चिंता बढ़ सकती है। कोटदो माह पूर्व हमीरपुर बाजार में सब्जी की दुकान से फूल गोभी का सैंपल लिया गया था। इस सैंपल की रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में यह असुरक्षित की श्रेणी में है। गोभी में तय मानकों से अधिक मात्रा में फंगीसाइड पाया गया है। बाजार में और अधिक सैंपल लिए जाएंगे। मामले में नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। -अनिल शर्मा सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा विभाग हमीरपुर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 19:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: फूल गोभी का सैंपल फेल, मानकों से ज्यादा पाया गया कीटनाशक #CauliflowerSampleFailed #PesticidesFoundMoreThanTheStandards #SubahSamachar