Prayagraj : सावधान... दीपावली पर बिगड़ी आबोहवा, प्रयागराज प्रदूषण के ऑरेंज जोन में पहुंचा
दीपावली पर संगमनगरी की आबोहवा बिगड़ गई है। वायु प्रदूषण अब रेड अलर्ट के ऊपर पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के शहर में तीन केंद्रों में से दो का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 200 एक्यूआई पर कर ऑरेंज जोन में पहुंच गया है। नगर निगम यानि सिविल लाइंस क्षेत्र में शाम छह बजे एक्यूआई 213 पहुंच गया था। धूल-धुएं के कणों (पीएम 2.5) की अधिकतम संख्या 213 माइक्रोन प्रति घनमीटर से ऊपर रही। इस स्थिति में लंबे समय तक रहने पर श्वसन संबंधी बीमारियां हो सकती हैं। सीपीसीबी के अनुसार रविवार की शाम छह बजे प्रयागराज के नगर निगम क्षेत्र में लगी सेंसर मशीन ने यहां का एक्यूआई 213 के पार बताया। तकरीबन यही हाल झूंसी में लगी सेंसर मशीन का रहा। यहां की स्थिति खराब बताई है। झूंसी का एक्यूआई भी 157 के ऊपर पहुंच गया था। एमएनआईटी क्षेत्र का एक्यूआई येलो जोन में पहुंच गया था। यहां का एक्यूआई शाम छह बजे 133 के स्तर पर दर्ज किया गया। यह येलो जोन में आता है। विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रैफिक के कारण वायु प्रदूषण थोड़ा बढ़ा रहेगा। रात दस बजे के बाद सामान्य स्थिति होने की संभावना बनेगी। दिवाली तक वायु प्रदूषण बढ़ा रहेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 15:30 IST
Prayagraj : सावधान... दीपावली पर बिगड़ी आबोहवा, प्रयागराज प्रदूषण के ऑरेंज जोन में पहुंचा #CityStates #Prayagraj #PrayagrajNews #AqiPrayagraj #AqiToday #SubahSamachar